तो क्या केवल 26147 स्कूलों ने ही खरीदा स्पीकर?

लखनऊ:- क्या केवल 26147 स्कूलों ने ही स्पीकर खरीदा है? सरकारी प्राइमरी स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर के लिए 2000 रुपये फरवरी में जारी किए गए थे लेकिन बार-बार सूचना मांगने के बावजूद जिलों से जानकारी नहीं आ पाई है। समग्र शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी ने तत्काल सूचना मांगी है। उन्होंने कहा है कि फरवरी में दो ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए आदेश जारी किए गए थे लेकिन उनका भौतिक सत्यापन कर सूचना नहीं भेजी गई। स्कूलों में ऑडियो वीडियो से सीखने पर बल दिया जा रहा है। उसी के तहत ये ब्लूटूथ स्पीकर लगाए जा रहे हैं।


Leave a Reply