अब मतदान केंद्रों पर दावे आपत्तियां लेने आएंगे बीएलओ

फिरोजाबाद : डिप्टी कलक्टर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि 1.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक कराया जा रहा है। 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा 18 वर्ष आयु पूरे कर चुके हो। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों, स्थलों पर दावे, आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

बीएलओ को निर्देशित किया है कि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक को अपने-अपने मतदान केन्द्रों, स्थलों पर उपस्थित होकर निम्न कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। फार्म-6-नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, फार्म – 6 क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन पत्र, फार्म 6ख-निर्वाचक नामावली अधिप्रमाणन के प्रयोजन के लिए आधार संख्या की सूचना का आवेदन पत्र, फार्म-7 – विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष के लिए मतदाता आवेदन पत्र, फार्म 8 विद्यमान निर्वाचक नामावली या ईपीआईसी प्रतिस्थापन अथवा दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार या निवास स्थानान्तरण के लिए मतदाता आवेदन पत्र दे सकते हैं।

9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें। यदि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म 6 भरें। मृतक शिफ्टेड, डुप्लीकेट नाम को कटवाने के लिए फार्म-7 भरें, नाम, पता या अन्य किसी प्रविश्टि में संशोधन कराने के लिए फार्म-8 भरकर बूथ लेबिल अधिकारी (बी0एल0ओ0) तथा ईआरओ, एईआरओ के कार्यालय में जमा करें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply