एमएलसी चुनाव में बीजेपी का डंका, पांच में चार सीटें जीतीं; खाता न खोल सकी सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषदकी पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी का डंका बज गया है। पांच में चार सीटों पर बीजेपी उम् मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय का कब् जा हुआ है। तमाम दावों के बावजूद समाजवादी पार्टी के अरमानों पर पानी फिर गया है। सपा इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। 30 जनवरी को यूपी के 39 जिलों में एमएलसी चुनाव के लिए वोट पड़े थे। 2 फरवरी को मतगणना हुई। इस चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स् नातक सीट पर बीजेपी के जयपाल सिंह व् यस् त ने हैट्रिक लगा दी है।

वहीं उन् नाव- कानपुर स् नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक ने जीत दर्ज कराई है। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी जबकि गोरखपुर-फैजाबाद स् नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के देवेन् द्र प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत दर्ज कराई है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में देवेंद्र प्रताप सिंह 17455 मतों से जीत गए हैं।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय परिसर में मतों की गणना की गई गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में क्षेत्र के 17 जिलों में मतदान के बाद मतपेटियों को यहां सुरक्षा घेरे में स्ट्रांगरूम में रखा गया था। तकरीबन 22 घंटे तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे परिणाम आया। अंतिम गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को 51699 मत मिले। दूसरे स्थान पर सपा के करुणा कांत मौर्य रहे जिन्हें 34244 मत मिले। बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार जयपाल सिंह व्यस्त ने तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है। जयपाल सिंह ने सपा के शिव प्रताप सिंह को 51,257 वोटों से हरा दिया है। उन् हें कुल 66,179 मत मिले जबकि सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को 14,922 वोट। तड़के 3:40 बजे 7वें राउंड के बाद फाइनल रिजल्ट आया। 30 जनवरी को हुए मतदान में 92,687 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

56.53 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

यूपी विधान परिषद में शिक्षक और स् नातक कोटे की पांच सीटों के लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ था। इसमें कुल 56.53 प्रतिशत वोट पड़े थे 39 जिलों के 1064 मतदान स् थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम् पन् न हुआ था। सबसे अधिक 75.86 प्रतिशत मतदान इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर हुआ था। वहीं कानपुर खंड स् नातक सीट पर सबसे कम 40.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांच सीटों पर कुल 63 उम् मीदवार मैदान में थे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply