ख़बरों की ख़बर

मिशन-2027 के लिए शिक्षकों का मजबूत संगठन बनाएगी भाजपा


मिशन-2027 के लिए शिक्षकों का मजबूत संगठन बनाएगी भाजपा

शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में महामंत्री संगठन धर्मपाल ने किया रणनीति पर मंथन, गर्मियों की छुट्टी में जिलेवार शिक्षकों का सम्मेलन कराएगी पार्टी

लखनऊ। भाजपा अभी से मिशन-2027 की तैयारी में जुट गई है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर समाज व वर्ग में पैठ बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत ही प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने शिक्षकों के बीच पैठ बनाने की रणनीति पर मंथन किया।

बैठक में तय किया गया है कि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों का जिलेवार सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। साथ ही शिक्षक संगठन को मजबूत करने के लिए कॉलेज प्रमुख तक की इकाई को नए सिरे सरे से गठित किया जाएगा, जिसमे सक्रिय शिक्षकों को तरजीह दी जाएगी।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। धर्मपाल ने शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने और सरकार द्वारा शिक्षकों, शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठन को कॉलेज प्रमुख तक चुस्त-दुरूस्त बनाने का भी काम शुरू कर दें। साथ ही ग्रीष्मावकाश में जिला स्तर पर योजनापूर्वक शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराएं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button