Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Biometric Attendance // परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचरों की 15 जनवरी से लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी


परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचरों की 15 जनवरी से लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

वाराणसी:- बनारस के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के साथ अब नए साल से उनकी बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। इसके लिए जिले के 1144 विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों को टेबलेट दिया जाएगा। प्रधानाध्यापकों को टेबलेट देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में खरीददारी की प्रक्रिया चल रही है। इसमें लगभग दो करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा।

टेबलेट तैयार करने वाली कंपनी को ब्लॉक स्तर पर टेबलेट की सप्लाई करनी होगी। प्रधानाध्यापकों के अलावा अकादमी के रिसोर्स पर्सन एआरपी और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर बीआरसी को भी टेबलेट दिया जाएगा। नई व्यवस्था से शिक्षकों के लिए लेटलतीफी पर भी नकेल कसेगी। इसमें प्रेरणा पोर्टल से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। खास बात यह है कि इसमें विद्यालय का यू डाइस कोड और शिक्षक की मानव संपदा आईडी दर्ज होगी। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शिक्षक को विद्यालय परिसर से ही सेल्फी अपलोड करनी होगी।

टेबलेट मिलने के बाद मध्यान भोजन के दौरान प्रधानाध्यापक को बच्चों की गिनती कर उसे प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करना होगा प्रार्थना सभा में भी बच्चों की फोटो अपलोड करनी होगी। शासन से नए साल में टेबलेट मिलते ही प्रधानाध्यापकों को वितरित कर दिए जाएंगे उसे चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के साथ एमडीएम की भी निगरानी हो सकेगी।

“शासन से नए साल में टेबलेट मिलते ही प्रधानाध्यापकों को वितरित किए जाएंगे। उसे चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के साथ एमडीएम की भी निगरानी हो सकेगी।”

– राकेश सिंह बीएसए


Exit mobile version