शिक्षकों का बड़ा ऐलान, 28 अक्टूबर को कुछ बढ़ा करने की तैयारी
लखनऊ: अपनी मांगों के प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ फुपुक्टा 28 अक्टूबर को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। महासंघ ने प्रदेश भर के शिक्षकों से 28 अक्टूबर को लखनऊ में इको गार्डन पहुंचने की अपील की है जहां से मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचकर घेराव किया जाना है फूपुक्टा के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह चौहान वाह महामंत्री डॉक्टर Y.N त्रिपाठी ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघ एवं महाविद्यालयों के शिक्षक संघ की इकाइयों को पत्र भेजकर धरना एवं विधानसभा घेराव के कार्यक्रम मैं शामिल होने की अपील की है प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह पूर्वाहन 11:00 बजे से इको गार्डन में धरना शुरू होगा अपराहन 2:00 बजे तक धरना देने के बाद शिक्षक विधानसभा के लिए मार्च करेंगे। इससे पहले फुपुक्टा के आवाहन पर गत 5 अक्टूबर को शिक्षकों ने ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों मैं धरना दिया था धरना में यूजीसी की संस्तुतियों के आधार पर सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष किए जाने महाविद्यालयों में प्रोफेसर पद नाम व वेतनमान दिए जाने पीएचडी पर 5 व एमफील अतिरिक्त वेतन वृद्धि दिए जाने केवल नोड्यूज के आधार पर एक स्थानांतरण की सुविधा दिए जाने तथा परीक्षा पारिश्रमिक की दरें संशोधित किए जाने समेत कई मांगे उठाई गई थी। फुपुक्टा के अनुसार इसमें से एक भी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है वहीं अप्रैल 2005 से लागू पेंशन व्यवस्था को वापस लेकर उसके स्थान पर पूर्व पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल किए जाने तथा आकस्मिक अवकाश को 8 से बढ़ाकर पुणे 14 किए जाने और चिकित्सा अवकाश पूर्व की भात बहाल किए जाने समेत अन्य मांगे भी कुक्कुटा के मांग पत्र में शामिल हैं।