Uncategorized

बड़ी कार्रवाई: डीएम विजय किरन आनंद ने 62 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, 14 ब्लॉकों में हो रही थी लापरवाही


बड़ी कार्रवाई: डीएम विजय किरन आनंद ने 62 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी, 14 ब्लॉकों में हो रही थी लापरवाही

गोरखपुर:- गोरखपुर में 62 आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग ने हटाने का फैसला लिया है। डीएम विजय किरन आनंद के बार-बार निर्देश के बाद भी यह काम पर लापरवाही कर रहे थे डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सेवा समाप्त करने की तैयारी शुरू कर दी है ।

14 ब्लॉकों में हो रही थी लापरवाही:

सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि 14 ब्लॉकों की 62 आशा कार्यकर्ता कार्य में अत्यधिक लापरवाही बरत रही थी। इसकी वजह से इनके क्षेत्रों में महामारी वैक्सीन से लेकर सामान्य व बच्चों के नियमित टीकाकरण में कमी आई है इसे देखते हुए डीएम ने इन 62 आशा कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया है।

यहां की इतनी आशा हटाई गई:

पिपरौली-10

बटहट-01

खोराबार-02

उरुवा-02

गगहा-05

सरदार नगर-03

ब्रह्मपुर-02

सहजनवा-01

डेरवा-13

खजनी-01

बेलाघाट01

गोला-03

कौड़ीराम-12

कैंपियरगंज-06


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button