उपलब्धि विश्व के सिर्फ 2 फीसद विज्ञानियों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आठ प्रोफेसर शामिल
USA की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया के शीर्ष 2 फीसद विज्ञानियों की जारी करती है सूची ।
विश्व के सभी विश्वविद्यालयों का सर्वे कराने के बाद जारी की जाती है सूची
प्रयागराज: दीपावली पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां के 8 शिक्षकों को विश्व के शीर्ष 2 फीसद विज्ञानियों की सूची में स्थान मिला है इनके शोध सबसे ज्यादा उल्लिखित हुए हैं शिक्षकों की इस उपलब्धि पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी हैं।
इविवि के जिन शिक्षकों का नाम इस सूची में शामिल है उनमें……
◆ प्रोफेसर शिव मोहन प्रसाद (प्लांट बायोलॉजी एंड बॉटनी)
◆ प्रोफेसर बेचन शर्मा (बायोकेमेस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर)
◆ प्रोफेसर अभय कुमार पांडेय (बायोकेमिस्ट्री)
◆डॉ● सुधीर कुमार सिंह (एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग)
◆ प्रोफेसर सैयद इब्राहिम रिजवी (बायोकेमिस्ट्री एवं मॉलिक्यूलर)
◆ प्रोफेसर देवेंद्र कुमार चौहान (प्लांट बायोलॉजी एंड बॉटनी)
◆ प्रोफेसर रविंद्र धर (अप्लाइड फिजिक्स) और
◆ प्रोफेसर एमसी चट्टोपाध्याय (जनरल केमिस्ट्री) हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यूएसए स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया के 2 फीसद बैंक विज्ञानियों की सूची जारी करता है। सभी विश्वविद्यालयों का सर्वे कराने के बाद यह सूची जारी की जाती है सर्वे में यह देखा जाता है कि इसे विश्वविद्यालय के विज्ञानी का शोध सबसे ज्यादा उल्लिखित हो यानी उनके शोध पत्रों के हवाले अथवा उसे आधार मानकर कितने शोध कार्य हुए या पेटेंट हुए हैं। साथ ही कितने शोध पत्र उच्च विद्यालय में प्रकाशित हुए हैं यह शोध विश्व के लिए कितना जानकारी परक है और उससे विज्ञान जगत में कितना लाभ देने वाला है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (आटा) के अध्यक्ष प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने इन सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यदि इसी तरह से विश्वविद्यालय के शिक्षक गुणवत्ता पर क्रोध करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर विश्वविद्यालय को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।