Big Achievement: अप्रूवल रेटिंग में PM मोदी ने जो बाइडन और बोरिस जॉनसन समेत  विश्व के 13 नेताओं को पछाड़,पहुंचे टॉप पर।

विगत दो महीनों में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग भी बढ़ी है, क्योंकि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 फीसद थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग भी लगभग 25 प्रतिशत तक गिर गई है, जो सूची में सबसे कम है।

PM मोदी का फ़ाइल फोटो

         प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है। दुनिया में पीएम मोदी का मीटर सबसे ऊपर जा चुका है। पीएम मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है।


        ग्लोबल एजेंस द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में पीए मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत आई है, जोकि 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक है। दो सितंबर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से आगे हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो आदि भी शामिल हैं।

Approval Ratings:


◆ Modi: 70%

◆ López Obrador: 64%

◆ Draghi: 63%

◆ Merkel: 52%

◆ Biden: 48%

◆ Morrison: 48%

◆ Trudeau: 45%

◆ Johnson: 41%

◆ Bolsonaro: 39%

◆ Moon: 38%

◆ Sánchez: 35%

◆ Macron: 34%

◆ Suga: 25%


Leave a Reply