खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ:- खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि प्रदेश में 119 बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है । यह गलत है । इसकी मजिस्ट्रेट से जांच करवाई जाए।
बीईओ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मान्यता का ऐप त्रुटिपूर्ण है । जिन बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है , वे इस दौरान या तो अवकाश पर थे या फिर मोबाइल में ऐप पर पेन्डेंसी प्रदर्शित नहीं हुई । लेकिन 119 बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की गई । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाए और वास्तविक अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए । इसके साथ ही बीईओ को समस्याओं के बारे में कहा है कि इनकी प्रोन्नति को लेकर विभाग कुछ नहीं कर रहा है और बीईओ अपने पद से ही रिटायर हो जा रहे हैं । उन्होंने मांग की है कि अभी शिक्षा विभाग के काम कई तरह के पोर्टल पर चल रहे हैं । सभी काम एक ही पोर्टल के माध्यम से किए जाएं ।