स्थानान्तरण (Transfer)

439 बीईओ इधर से उधर, BEO संघ फेरबदल से खफा, 34 बीईओ को हटाने का था निर्वाचन आयोग का निर्देश, मनमाने तबादले का आरोप


लखनऊ:- प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों बीईओ के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। 439 बीईओ को दूसरे जनपदों में भेजा गया है इतनी अधिक संख्या में फेरबदल से बीईओ संघ खफा है। और उसने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। आरोप है कि निदेशालय के चहेतों को करीबी मंडल, बगल का या गृह जिला आवंटित कर दिया गया है। जबकि महिला अधिकारियों को 250 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में 3 साल से जमे खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया था। आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग को 34 BEO की सूची सौंपी थी। इस प्रशासन ने शिक्षा निदेशक बेसिक को निर्देश दिया कि वे इस तरह के अन्य प्रकरणों की छानबीन करके बीईओ का तबादला करें।

विभाग ने प्रदेश के 439 बीईओ को दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया है इससे बीईओ संघ बेहद खफा है।

संघ के महासचिव की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि विभाग के 09 जनवरी को तबादला सूची जारी करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। तबादलों में संघ की आपत्तियों का संज्ञान नहीं लिया गया ।यह भी आरोप है कि बेसिक शिक्षा निदेशालय के भ्रष्टाचार पर शासन ने मुहर लगा दी है। बीईओ का तबादला करने का अधिकार विभागाध्यक्ष को है। नियम विरुद्ध तबादले किए गए हैं।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने बताया कि सभी स्थानांतरण शासन विभाग से मिले निर्देशों के आधार पर किए गए हैं इसमें कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button