स्थानान्तरण (Transfer)

तबादले के बाद भी जिले में जमे बीईओ, विभाग सख्त, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट


विभाग सख्त, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज:- प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लंबे समय से एक ही जिले खंड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद तबादला किया गया था । तबादले के कई माह बाद भी तमाम बीईओ जिले में जमे हुए हैं । शिक्षा विभाग ने कई बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई लेकिन बीएसए रिपोर्ट देने में लापरवाही बरत रहे हैं । इस पर अब अपर शिक्षा निदेशक ने सख्ती दिखाते हुए सभी बीएसए को पत्र लिखकर 28 मई तक रिपोर्ट मांगी है । रिपोर्ट न देने में लापरवाही बरतने वाले बीएसए पर कार्रवाई होगी ।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में लिखा कि स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दें । साथ ही जिले स्थानांतरित होकर आए खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराएं । साथ ही कार्यभार मुक्त और कार्यभार ग्रहण की सूचना 28 मई तक जरूरत निदेशालय को उपलब्ध करा दें निर्धारित तिथि तक कार्यभार मुक्त और कार्यभार ग्रहण न करने की दशा में इसे शासन और विभाग के दिशा निर्देशों की अवहेलना का दोषी माना जाएगा । इतना ही संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित कर दिया जाएगा । इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित बीएसए की होगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button