विभाग सख्त, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
प्रयागराज:- प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लंबे समय से एक ही जिले खंड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद तबादला किया गया था । तबादले के कई माह बाद भी तमाम बीईओ जिले में जमे हुए हैं । शिक्षा विभाग ने कई बार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई लेकिन बीएसए रिपोर्ट देने में लापरवाही बरत रहे हैं । इस पर अब अपर शिक्षा निदेशक ने सख्ती दिखाते हुए सभी बीएसए को पत्र लिखकर 28 मई तक रिपोर्ट मांगी है । रिपोर्ट न देने में लापरवाही बरतने वाले बीएसए पर कार्रवाई होगी ।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में लिखा कि स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दें । साथ ही जिले स्थानांतरित होकर आए खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराएं । साथ ही कार्यभार मुक्त और कार्यभार ग्रहण की सूचना 28 मई तक जरूरत निदेशालय को उपलब्ध करा दें निर्धारित तिथि तक कार्यभार मुक्त और कार्यभार ग्रहण न करने की दशा में इसे शासन और विभाग के दिशा निर्देशों की अवहेलना का दोषी माना जाएगा । इतना ही संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रकरण शासन को संदर्भित कर दिया जाएगा । इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित बीएसए की होगी ।