दो साल से स्कूल में गैरहाजिर शिक्षिका से बीईओ ने मांगा जवाब
लखनऊ:- दो साल से स्कूल से गायब शिक्षिका के प्रकरण की जांच बीईओ ने शुरू कर दी है। सोमवार को प्राथमिक स्कूल पहुंच कर शिक्षिका से हस्ताक्षर रजिस्टर समेत दूसरे दस्तावेजों की पड़ताल की। स्कूल के दूसरे शिक्षकों और बच्चों के बयान दर्ज किये। शिक्षिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोरोना के चलते स्कूल में करीब एक साल तक बच्चे नहीं आए।पड़ताल में शिक्षिका चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) और निर्वाचन ड्यूटी करने की बात सामने आयी है। यह प्रकरण चिनहट ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल का है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। दस्तावेजों की पड़ताल के साथ ही शिक्षिका से जवाब मांगा गया है।