33 साल की सेवा में बिना पदोन्नति के रिटायर हो गए बीईओ
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बीईओ (खण्ड शिक्षा अधिकारी) जिस पद पर 33 साल पहले भर्ती हुए उसी पद पर रिटायर हो गए, लेकिन पदोन्नति नहीं हुई। इसके अलावा वेतन विसंगति, एसीपी, अवकाश व भत्ते मे आठ मांगें सालों से लंबित हैं। विभागीय और शासन के अधिकारी इस कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को हजरतगंज के नहरी में आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला ने दी।
श्री शुक्ल ने बताया कि 1988 बैच के बीईओ 33 साल की नौकरी कर रिटायर हो गए हैं। इसके बाद 1995 बैच के बीईओ 26 साल से उसी पद पर बने हुए हैं। वर्ष 2018 व 21 में डीपीसी हुई लेकिन बीईओ की पदोन्नति नहीं की गई। जबकि उनके साथ जूनियर हाईस्कूल में नौकरी कर रहे शिक्षक पदोन्नति पाकर प्रधानाध्यापक बन गए । उपाध्यक्ष इंदिरा देवी ने बताया कि बीईओ और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों का ग्रेड पे समान है। जबकि बीईओ का कैडर अलग है। इसके अलावा प्रदेश के 250 बीईओ को एससीपी का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर बीईओ संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।