तीन स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने दी तहरीर
पिंडरा (वाराणसी)- पिंडरा क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित किए जा रहे तीन स्कूलों के खिलाफ बीईओ ने फूलपुर थाने में तहरीर दी है। इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है। मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए निकले बीईओ मंगरू राम ने आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर फूलपुर, गीता पब्लिक स्कूल व एमजीएम इग्लिश स्कूल सुरही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षण कार्य होते मिला, लेकिन अद्यतन मान्यता की कॉपी नहीं दिखा सके। बीईओ ने बताया कि फूलपुर तो बिना किसी मान्यता के चल रहा था, वहीं सुरही के दोनों स्कूल की अस्थाई मान्यता समाप्त हो चुकी है। ऐसे में स्कूल बंद कराने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के लिए फूलपुर पुलिस को तहरीर दी गई है। दूसरी तरफ, स्कूल संचालकों का कहना है कि उन्होंने मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। कार्रवाई से पहले इस तथ्य पर भी ध्यान देना चाहिए।