2017 के पहले 70 फीसदी बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते थे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले 60-70 फीसदी बच्चे नंगे पैर स्कूल आते थे , स्कूलों में झाड़यिां और भवनों पर पेड़ उगे थे । कहीं छात्र तो कहीं शिक्षक गायब थे , पेयजल और शौचालय नहीं थे । तब गरीब लोग भी प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे भेज रहे थे । बच्चों की संख्या 1.34 करोड़ थी लेकिन अब हमारे स्कूल प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा चमक रहे हैं ।
हमने किया स्कूलों का कायाकल्प:
हमने यूनिफार्म , जूता – मोजा , स्वेटर , स्कूल बैग देना शुरू किया , स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प चलाया तो स्कूलों की सूरत बदल गई है । अब बच्चों की संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ हो गई है । मुख्यमंत्री सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों के खाते में डीबीटी दिए जाने की शुरुआत कर रहे थे । उन्होंने शिक्षकों को अच्छे काम के लिए शाबाशी भी दी ।
प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक पढ़ रहे 1.91 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म , जूता – मोजा , स्वेटर , स्कूल बैग आदि अन्य चीजें खरीदने के लिए 1200 अभिभावकों के खाते में दिए जा रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षक को अपने गांव के बारे में सब पता होना चाहिए । कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य , उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय , माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) गुलाब देवी , बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) संदीप सिंह , अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग , अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला , प्रमुख सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया ।
यह भी लांच हुआ
◆ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में यूपी के 900 से अधिक स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है । इसमें 26 स्कूलों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने का ऐलान हुआ , नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत किया गया ।
◆ विद्यांजलि कायाकल्प पोर्टल लांच , इससे स्कूलों को गोद लेने की प्रक्रिया जहां पारदर्शी होगी ।
सीएम योगी ने किस्सा सुना कर दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे पढ़ाई में दिलचस्पी लें , यह शिक्षकों की जिम्मेदारी है । एक बार मैं एक आंगनबाड़ी केन्द्र में अचानक गया । 25-30 बच्चे थे , आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ा रही थी , एक – एक – एक , मेरी नाक एक , दो – दो – दो मेरे कान दो …। जब मैंने वहां बच्चों से पूछा तो सभी ने उसी तरह दिलचस्पी लेकर बताया ।