बीएड की पूल काउंसिलिंग में बुलाए 1.48 लाख अभ्यर्थी

रुहेलखंड विश्वविद्यालय आज से शुरू कराने जा रहा है पूल काउंसिलिंग

बरेली:- रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को बीएड की पूल काउंसिलिंग शुरू होगी जो 12 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद 13 नवंबर को सीटों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। पूल काउंसिलिंग के लिए 1.48 लाख अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जो अपने अभिलेख अपलोड कर कॉलेजों का चयन करेंगे।

विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि पूल काउंसिलिंग में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। यदि यह संख्या विश्वविद्यालय की उम्मीदों के अनुरूप रही तो सीधी काउंसिलिंग में कम सीटें आ पाएंगी।

सीधी काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूल काउंसिलिंग के जरिये सीट अलॉटमेंट के तीन-चार दिन बाद शुरू होगी। हालांकि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक सीधी काउंसिलिंग के जरिये दाखिले लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से ज्यादा रही है। इस बार भी सीधी काउंसिलिंग में बचे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि पूल काउंसलिंग में 1.48 लाख सीटें आवंटित की गई हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply