बीएड की पहली काउंसिलिंग 30 सितम्बर से,10 अक्तूबर से होगी सत्र की शुरुआत

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-19, 20 & 21 की Links जारी, Join करे।

लखनऊ:- बीएड 2022 की पहले चरण की काउंसिलिंग 30 सितम्बर से होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 31 अक्तूबर तक चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. सुधीर एम बोबड़े ने काउंसिलिंग का संशोधित आदेश जारी कर दिया है। 10 अक्तूबर से शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी।बीएड 2022 की प्रवेश परीक्षा बरेली के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विवि ने करवाई है।

पहले चरण के बाद सत्र की शुरुआत 10 अक्तूबर को होगी। इसके बाद पूल काउंसिलिंग 7 से 15 नवम्बर तक चलेगी और इसके बाद निजी कॉलेज डायरेक्ट काउंसिलिंग करवा सकेंगे। डायरेक्ट काउंसिलिंग 21 से 25 नवम्बर तक चलेगी।यूपी बी.एड जेईई 2022 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई को किया गया। बीएड के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 6,15,021 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। प्रदेश में बीएड की 2.25 लाख सीटे हैं और पिछले वर्ष 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। पूल काउंसलिंग में वे सभी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया या फिर हिस्सा लेने के बाद भी सीटें एलॉट नहीं हुई या फिर सीट भी अलॉट हुई पर बैलेंस फीस का समय पर भुगतान नहीं कर पाए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply