Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीएड प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को


बीएड प्रवेश परीक्षा 06 जुलाई को

बरेली । रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . केपी सिंह ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित होगी । विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी । इस बार आवेदन शुल्क में 33 फीसदी तक की कटौती की गई है । इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक भार कम विश्वविद्यालय में पड़ेगा । आयोजित प्रेसवार्ता में प्रो . केपी सिंह ने कहा कि पहले दिन विश्वविद्यालय को बीएड के 10 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन मिले हैं । कुलपति प्रो . केपी सिंह ने बताया कि उप्र लोक सेवा आयोग से लेकर एसएससी कार्यालयों से पूछा गया कि एक जुलाई से 10 जुलाई के मध्य कौन परीक्षाएं पड़ रही हैं । वहां से जवाब मिलने के बाद छह जुलाई घोषित की गई है । तैयारियों के लिए समय कम रहा लेकिन टीम ने मेहनत की और शासन की मंशा के मुताबिक ही । प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम तय किया गया है । विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं । उन्होंने बताया कि बीएड के लिए सोमवार से शुरू हो गए हैं । जो 15 मई तक चलेंगे ।

हेल्पलाइन नंबर राज्य स्तरीय – 0581-4066889 9258559253 , 9258538874

ये है योग्यता-

◆ विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , मानविकी वर्ग में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि ।

◆ बीई व बीटेक ( अभियांत्रिकी ) में गणित व विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक जरूरी ।

◆अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक या परास्नातक की डिग्री ।


Exit mobile version