UPTET/CTET

बीएड प्रवेश परीक्षा: गलत उत्तर पर कटेंगे अंक


बीएड प्रवेश परीक्षा: गलत उत्तर पर कटेंगे अंक

14 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र, 25 मई को जारी होगा परिणाम

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों का खाका तैयार कर लिया है। दो पालियों में तीन-तीन घंटे होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100-100 प्रश्न आएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं, जो आठ मार्च तक भरे जाएंगे। 9 से 15 मार्च तक फार्म भरने पर विलंब शुल्क अदा करना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 20 अप्रैल से परीक्षाएं कराई जानी हैं। बीयू का दावा है कि हर हाल में 25 मई को बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा ताकि काउंसलिंग कराकर समय से पठन-पाठन शुरू हो सके।

पहली पाली में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी व अंग्रेजी किसी एक) के 50-50 प्रश्न होंगे। दूसरी पाली में सामान्य अभिरुचि परीक्षण तथा विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य व कृषि) के 50-50 प्रश्न होंगे। कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों को परीक्षा केंद्र बनाने का विकल्प रखा गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button