बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बीएड की काउंसलिंग आज से, पहले राउंड में 75 हजार रैंक तक वालों को मौका


बीएड की काउंसलिंग आज से, पहले राउंड में 75 हजार रैंक तक वालों को मौका

22 सितंबर तक करना होगा पंजीकरण, 23 को होगा कॉलेज आवंटन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार से बीएड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी। पहले राउंड में एक से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराने का मौका दिया जाएगा। 23 सितंबर को कॉलेज आवंटन होगा। कॉलेज की च्वाइस भरने की कोई सीमा तय नहीं है।

BEd Councelling

आखिरकार दो महीने बाद प्रदेश में बीएड की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। शासन ने बीयू को 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू करने के निर्देश दिए थे। मगर कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी न कर पाने से काउंसलिंग फंस गई थी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग के दौरान 15 से 22 सितंबर तक एक से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी च्वाइस भर सकेंगे। 23 सितंबर को कॉलेज आवंटन होगा। 23 सितंबर से ही दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण खोल दिए जाएंगे। 75001 से दो लाख तक रैंक वाले अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद दो अक्तूबर तक च्वाइस भर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को तीन अक्तूबर को कॉलेज आवंटन होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button