पीट-पीटकर महिला शिक्षामित्र की हत्या

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद में हमलवारों ने एक महिला शिक्षामित्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 10 हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करनपुरा निवासी सुनीता देवी (40) पत्नी अरविंद भारती घर से 2 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय पडइनियां में शिक्षामित्र थी। सुनीता का पाटीदार से दस बिस्वा जमीन को लेकर विवाद था। जमीन पर कब्जे को लेकर गुरुवार को भी सगे भाई जनार्दन राम, शैलेंद्र राम, हरेंद्र राम और बहन प्रेम कला से विवाद हो गया। आरोप है कि सुनीता के बड़े बेटे राघवेंद्र (17) पर पटीदारों ने हमला कर दिया। छोटा बेटा विकास ने दौड़कर सुनीता को बुलाया ।

शिक्षामित्र सुनीता मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत हुई सुनीता और उसके बेटे बेटे राघवेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बेटे राघवेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि स्व. नारायण राम के तीनों बेटे और बेटी समेत दस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Leave a Reply