परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे बेसिक स्कूलों के शिक्षक

कक्षाओं के लिए विभाग कर रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से संपर्क

प्रत्येक विकासखंड से बनेगी सुपर 30 विद्यार्थियों की टोली

प्रयागराज बेसिक शिक्षा परिषद ने के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए न विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई जा रही है। यह तैयारी आनलाइन होगी। प्रत्येक विकासखंड में ऐसे शिक्षकों को खोजा जा रहा है जो विषय के जानकार होने के साथ बच्चों की तैयारी कराने में रुचि रखते हों। वे विषय के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान, देश दुनिया की जानकारियों के साथ अन्य महत्वपूर्ण बातें भी बताएंगे। व्यक्तित्व विकास जैसे बिंदुओं पर भी टिप्स दिए जाएंगे।

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले वे बच्चे जो नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं आदि में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए विशेष कक्षाएं होंगी। यह कक्षाएं वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चलेंगी। प्रत्येक विद्यालय के कुछ मेधावी छात्र-छात्राओं को चुना जाएगा। कोशिश होगी कि एक विकासखंड से न्यूनतम 30 बच्चों का समूह बनाया जाए। इन्हें सुपर 30 नाम दिया जाएगा।

सभी को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की तैयारी कराई जाएगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक 15 स्पेशलिस्ट शिक्षकों को चुना गया है। एक विषय के न्यूनतम दो शिक्षक एक विकासखंड में रहेंगे। वे नियमित रूप से सुबह या शाम को अतिरिक्त कक्षाएं लेंगे। वे बच्चों को पहले प्रेरणा ले सकें।

विषय की जानकारी देंगे, फिर उससे संबंधित प्रश्न हल कराएंगे। बच्चों ने क्या समझा उसके मूल्यांकन के लिए सप्ताह में एक बार परीक्षा भी कराई जाएगी। इन बच्चों को यह भी बताया जाएगा कि वे किन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। फार्म भरवाने से लेकर उसकी तैयारी कराने तक का दायित्व शिक्षक निभाएंगे। जहां आवश्यकता होगी अभिभावकों की भी मदद ली जाएगी विद्यार्थी जिन परीक्षाओं में सफल होंगे उसके बारे में अन्य बच्चों को बताया जाएगा जिससे वे प्रेरणा ले सके

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply