Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शीतकालीन अवकाश में भी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाएं, बीएसए ने सभी बीईओ को जारी किए आदेश


शीतकालीन अवकाश में भी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाएं, बीएसए ने सभी बीईओ को जारी किए आदेश

पीलीभीत:- अब परिषदीय विद्यालयों में चल रही 15 दिवसीय शीतकालीन अवकाश में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर, जिला मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे। बगैर अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। इस संबंध में बीएसए ने सभी बीईओ को आदेश जारी किए हैं।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां तेजी से की जा रही है। जनपद में मतदान केंद्र व मतदेय स्थल बनाये जा चुके है। जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय विद्यालयों में शीतावकाश 14 जनवरी 2022 तक रखा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीएसए चंद्रकेश सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए है।

आदेश में कहा गया है कि परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अनुचरो को जिला मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश दिए गए है। आगे कहा गया है कि बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना जिला मुख्यालय नही छोड़ा जाए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर विभागीय और शासकीय कार्य प्रभावित न हो। बीएसए ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।


Exit mobile version