Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय शिक्षकों के ट्रांसफर समायोजन नीति पर बनी सहमति,अगस्त माह में होंगे शिक्षकों के प्रमोशन, साल भर होंगे अन्तरजनपदीय म्यूचुअल तबादले


परिषदीय शिक्षकों के ट्रांसफर समायोजन नीति पर बनी सहमति, अगस्त माह में होंगे शिक्षकों के प्रमोशन,  साल भर होंगे अन्तरजनपदीय म्यूचुअल तबादले

प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण/समायोजन की नीति पर सहमति हेतु श्री प्रताप सिंह बघेल जी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा निदेशालय में शाम 5 बजे बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा की गई । बैठक में निम्न निर्णयों पर सहमति बनी ।

1 – सर्वप्रथम स्थानांतरण का मौका शिक्षकों को कम अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों में जाने को दिया जाएगा ।

2 – ततपश्चात सर प्लस शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा ।

3 – अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण वर्ष भर किये जायेंगे।परन्तु कार्यमुक्ति 31 दिसम्बर से 15 जनवरी और 20 मई से 15 जून के मध्य ही की जाएगी ।

4 – पदोन्नति अगस्त माह में की जाएगी । 5 – संविदा कर्मियों के सम्बंध में संशोधित आदेश निर्गत किया जाएगा ।


Exit mobile version