परिषदीय शिक्षकों के ट्रांसफर समायोजन नीति पर बनी सहमति, अगस्त माह में होंगे शिक्षकों के प्रमोशन,  साल भर होंगे अन्तरजनपदीय म्यूचुअल तबादले

प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण/समायोजन की नीति पर सहमति हेतु श्री प्रताप सिंह बघेल जी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा निदेशालय में शाम 5 बजे बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा की गई । बैठक में निम्न निर्णयों पर सहमति बनी ।

1 – सर्वप्रथम स्थानांतरण का मौका शिक्षकों को कम अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों में जाने को दिया जाएगा ।

2 – ततपश्चात सर प्लस शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा ।

3 – अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण वर्ष भर किये जायेंगे।परन्तु कार्यमुक्ति 31 दिसम्बर से 15 जनवरी और 20 मई से 15 जून के मध्य ही की जाएगी ।

4 – पदोन्नति अगस्त माह में की जाएगी । 5 – संविदा कर्मियों के सम्बंध में संशोधित आदेश निर्गत किया जाएगा ।


Leave a Reply