बेसिक शिक्षकों की टूटने लगी स्थानांतरण की उम्मीद, 15 जून के बाद मानसून में नहीं होते सामान्य स्थानांतरण

झाँसी:- बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार 6 वर्ष से स्थानान्तरण नीति घोषित नहीं की गयी है । इस वर्ष भी मॉनसून आने के पहले तक स्थानान्तरण नीति घोषित होने की उम्मीद नहीं है । इससे शिक्षकों में दूसरे जनपदों में स्वानान्तरण की उम्मीद टूटती जा रही है । शासन व बेसिक शिक्षा अलावा परिषद प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्थानान्तरण नीति नर्धारण घोषित करता है । इसी नीति के अन्तर्जनपदीय – नई स्थानान्तरण का प्रदेश , मण्डल तथा जनपद स्तर पर स्थानान्तरण होते हैं । वर्ष 2016 से शासन ने स्थानान्तरण नीति घोषित नहीं की । ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों की उम्मीद रही कि इस बार शासन द्वारा अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण नीति घोषित कर दी जाएंगी ॥ अब मानसून आने में केवल एक सप्ताह शेष हैं लेकिन शासन से स्थानांतरण नीति लागू नहीं की गई है । शासन स्तर पर 15 जून से मॉनसून सत्र मान लिया जाता है और प्रशासनिक आधार के स्थानान्तरण के अलावा अन्य कोई तबादला नहीं होते हैं । इस तरह इस वर्ष फिर स्थानान्तरण शून्य होने की उम्मीद है।

ग्रामीण क्षेत्र से वसिष्ठ शिक्ष को नगर क्षेत्र में समायोजित किया जाता है । इसके लिए शासन से नीति तय की जाती है । वर्ष 2011 के बाद नगर क्षेत्र में स्थानान्तरण की नीति नहीं आयी है ।

जनपद के अन्दर बेसिक स्कूल में आपस में स्थानान्तरण तथा प्रशासन स्तर पर फेरबदल के लिए पारस्परिक स्थानान्तरण व समायोजन की नीति भी स्थानान्तरण नीति के साथ घोषित की जाती है इस बार पारस्परिक स्थानान्तरण व समायोजन को लेकर भी कोई निर्देश नहीं है । कई शिक्षक – शिक्षिकाएं पारिवारिक आधार पर स्थानान्तरण की आस लगाए हुए हैं ।


Leave a Reply