बिना अनुमति के जिला मुख्यालय न छोड़े परिषदीय शिक्षक, अन्यथा की स्थिति में होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

अलीगढ़:- शीतकालीन अवकाश में बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश है। अगर कोई शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ता है तो संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

बीएसए सत्येन्द्र कुमार ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का ऐलान हो चुका है। चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। जिले में मतदान केंद्र/मतदान स्थल बनाये जा चुके है। जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। शीतकालीन अवकाश 16 जनवरी तक है। इस सम्बंध में उन्होंने अभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए जा चुके है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं अनुचरों को मुख्यालय नही छोड़ने के आदेश दिए गए है।


Leave a Reply