लखनऊ: कार्यालय संवाददाता:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को बेसिक शिक्षा लेखाधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि शिक्षकों का एरियर छह माह से बकाया है। बकाया एरियर भुगतान के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से सम्बंधित कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं की गई। जिलाध्यक्ष ने लेखाधिकारी कार्यालय के लिपिक बृजेश सिंह पर शिक्षक प्रतिनिधियों से अभद्र एवं अमार्यादित व्यवहार किए जाने का आरोप भी लगाया। वहीं लेखाधिकारी नागेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के जो भुगतान रुके हुए हैं, वह ग्रांट नहीं आने की वजह से रुके हैं। शासन से किसी भी जिले की ग्रांट अभी तक जारी नहीं की गई है। जैसे ही ग्रांट जारी होती है, भुगतान कर दिए जाएंगे।


Leave a Reply