दाखिले से मना किया तो परिषदीय शिक्षकों को दौड़ाकर पीटा

बागपत के कंपोजिट विद्यालय औसिक्का का मामला , प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर

बड़ौत ( बागपत ) । औसिक्का गांव के कंपोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को बच्चों के दाखिले के विवाद में आठ लोगों ने उर्दू के दो शिक्षकों को दौड़ा – दौड़ाकर पीटा आरोप है कि आरोपियों ने विद्यालय से संबंधित रिकार्ड भी फाड़ दिए प्रधानाध्यापक ने गांव के कुछ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज भारद्वाज ने तहरीर में कहा कि एक गांव का व्यक्ति बच्चे को लेकर विद्यालय पहुंचा और बिना प्रमाण पत्र दिखाए दाखिला कक्षा पांच में करने के लिए कहने लगा । इस पर उर्दू शिक्षक हाकिम अली ने बिना प्रमाणपत्र दिखाए दाखिला देने से से मना कर दिया । इसके बाद व्यक्ति वहां से चला गया ।

आरोप है कि कुछ देर बाद वह सात आठ लोगों के साथ लाठी – डंडे लेकर विद्यालय पहुंचा और हाकिम पर हमला कर दिया इस दौरान दूसरे शिक्षक मोहम्मद इस्लाम बीच – बचाव में आए तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी । दोनों शिक्षक जान बचाकर भागते रहे और हमलावर पीटते रहे । जब अन्य शिक्षक और स्टाफ दोनों को बचाने पहुंचे तो आरोपी रिकॉर्ड फाड़कर चले गए ।


Leave a Reply