2 साल से गैरहाजिर बेसिक शिक्षक होंगे बर्खास्त

प्रयागराज:- प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्ती करनी शुरू कर दी है लंबे समय से बिना बताए और उपस्थित 4 शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है इसमें कहा है कि 16 नवंबर तक स्कूल में उपस्थित हो अन्यथा उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा इनमें से एक शिक्षक तो 2 साल से गैरहाजिर है।

इससे पहले भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जिले में मेजा तहसील के इसौटा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक विद्याकांत सिंह सितंबर 2019, करछना के प्राथमिक विद्यालय खजूरी प्रथम में तैनात सहायक अध्यापक तेजल जैन जुलाई 2020 से, वान्या गंगवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेरागदाई सोरांव अक्टूबर 2020 से और दिव्या वर्मा प्राथमिक विद्यालय देवरिया बहरिया जनवरी 2021 विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

इन सहायक अध्यापकों की अनुपस्थित के बारे में पूर्व में ही अपने उच्चाधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी गई। इस पर भी ऐसे की ओर से इन शिक्षकों के निवास के पते पर पंजीकृत डाक से कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इन अध्यापकों ने कोई जवाब नहीं दिया 10 नवंबर को विज्ञप्ति जारी कर इन शिक्षकों को 16 नवंबर तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण ना देने पर यह माना जाएगा कि वे पठन-पाठन के इच्छुक नहीं है ऐसे में उनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply