माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

किशुनगंज मंगरौरा विकासखंड के बरहमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका के पास रविवार को राष्ट्रपति का फोन आया। उन्होंने शिक्षिका को 22 मार्च को मिलने के लिए परिवार समेत राष्ट्रपति भवन बुलाया है। इस पर शिक्षिका के साथ उसके परिवार के लोग खुशी से झूम उठे सभी राष्ट्रपति के पास जाने की तैयारी में जुट गए हैं।

कंधई थाना के साल्हीपुर कंजास निवासी छाया सिंह पत्नी विकास सिंह प्राथमिक विद्यालय बरहूपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। छाया सिंह का मायका कानपुर में है। उनके पिता रामचंद्र से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लंबे समय से संबंध हैं। कुछ दिनों पहले छाया ने राष्ट्रपति के पास आंवले का मुरब्बा भिजवाया था। रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से शिक्षिका के पास फोन आया। फोन करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति बोल रहा हूं इतना सुनते ही शिक्षिका दंग रह गई।

राष्ट्रपति ने कहा कि 22 मार्च 2022 को परिवार सहित मेरे कार्यालय में आओ। सभी से मिलना है। इस पर शिक्षिका तैयार हो गई। परिजन भी राष्ट्रपति से मिलने की तैयारियों में जुट गए हैं। छाया ने बताया कि राष्ट्रपति का उनके पिता से अच्छे संबंध हैं राष्ट्रपति कानपुर आते हैं तो उनके पिता से जरूर मिलते हैं।


Leave a Reply