UPTET/CTET

बेसिक शिक्षक निकला यूपी टीईटी की परीक्षा का सॉल्वर गिरोह का सरगना।


बेसिक शिक्षक निकला यूपी टीईटी की परीक्षा का सॉल्वर गिरोह का सरगना।

प्रयागराज:- यूपी टीईटी की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह का सरगना सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश पटेल निकला। उसने अपने साढू के बेटे अभिषेक सिंह और बेटी कुमारी रेणु को पास कराने के लिए ₹5 लाख में सौदा किया था। उसके व्हाट्सएप पर अजय देव सिंह ने सॉल्व पेपर भेजा था। और दोनों ने सॉल्वर का भी इंतजाम किया था। एसटीएफ ने सत्यप्रकाश, अभिषेक और सॉल्वर अनुराग को झांसी से गिरफ्तार किया, अजय देव सिंह अभी फरार है।

एसटीएफ के सीईओ नवेन्दु कुमार ने बताया कि शंकरगढ़ का सत्य प्रकाश पटेल सहायक अध्यापक पद पर वर्ष 2009 में नियुक्त हुआ था। 2013 में शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय करिया खुर्द में आ गया। पैसे के लालच में आकर परीक्षा में सेंधमारी शुरू कर दी। एसटीएफ ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये लिया गया था। सॉल्वरों को 20 से ₹25 हजार दिए गए थे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button