पिस्टल लेकर पहुंचा अपसेंट लगाए जाने से नाराज बेसिक शिक्षक, स्कूल में की फायरिंग, वीडियो वायरल

एटा:यूपी के एटा जिले में एक शिक्षक का स्कूल के अंदर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कई दिन से स्कूल न जाने पर प्रधानाध्यापक ने शिक्षक की गैरहाजिरी लगा दी थी। इससे गुस्साए शिक्षक ने मंगलवार को स्कूल में घुसकर सरेआम फायरिंग कर दी। दूसरे शिक्षकों को धमका दिया। बीएसए ने उसे सस्पेंड कर दिया है। उसकी बर्खास्तगी के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।ब्लॉक सकीट क्षेत्र के जलालपुर साथल में दिगेन्द्र प्रताप सहायक अध्यापक है। वह कई दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे थे। मंगलवार सुबह 8.30 बजे वह विद्यालय पहुंचे। उनके नाम के आगे प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने अनुपस्थिति लगा दी। रजिस्टर देख शिक्षक आग-बबूला हो गया। प्रधानाध्यापक की गिरेबां पकड़कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विद्यालय में मौजूद लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की। शिक्षक और गालियां देने लगा।लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। इससे विद्यालय में मौजूद बच्चे डर से इधर-उधर छिपने लगे। गांव के अन्य लोग भी विद्यालय परिसर में पहुंच गए। जब तक भीड़भाड़ होती तब तक दिगेन्द्र प्रताप अपनी गाड़ी से निकल गए। मामले की जानकारी बीएसए संजय सिंह को दी गई। उन्होंने इस मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी नीरजा चतुर्वेदी से कराई। खंड शिक्षाधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट बीएसए को दी, जिसके आधार पर सहायक अध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।

जानमाल को खतरा होने की सहायक अध्यापक दे रहा दुहाई

ब्लॉक सकीट की एबीएसए नीरजा चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह प्राथमिक विद्यालय जलालपुर साथल में घटना की जानकारी मिलने पर वह स्कूल में पहुंचीं। तब तक सहायक अध्यापक दिगेन्द्र प्रताप जा चुका था। उन्होंने फोन पर उससे बात की। तब वह स्वयं को बचाने के लिए जानमाल का खतरा होने की दुहाई दे रहा था। जब शिक्षा विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे तो बच्चों ने भी इस बात की पुष्टि की कि वह हाथ में पिस्टल लेकर घूम रहा था। कई बार उसने शिक्षकों को पीटने के लिए दौड़ लगाई है। बच्चों और महिला शिक्षकों के सामने गालियां देता रहा।

बीएसए संजय सिंह ने बताया, खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर सहायक अध्यापक दिगेन्द्र प्रताप को निलंबित कर दिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा जा रहा है। मुकदमे के लिए भी तहरीर दी गई है। वहीं शिक्षक को बर्खास्त करने के लिए भी शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


Leave a Reply