परिषदीय शिक्षक खुर्शीद को पांच सितंबर को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

रामपुर कारखाना शिक्षक दिवस पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले । राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के | लिए देसही देवरिया के कंपोजिट विद्यालय सहवा के शिक्षक खुर्शीद अहमद का चयन किया गया है । पूरे प्रदेश से उनका ही नाम चुना गया है ।

पांच सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा । उन्हें राज्यपाल पुरस्कार मिल चुका है । 2006 में शिक्षामित्र के रूप में अध्यापन शुरू करने वाले खुर्शीद 2010 में बीटीसी में चयन के बाद सहायक अध्यापक के रूप में प्राथमिक विद्यालय कौलाचक , वर्ष 2015 में विज्ञान | गणित की भर्ती में तरकुलवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथुराछापर में हुई । वर्ष 2018 में स्थानांतरण के बाद वह देसही | देवरिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सहवा में कार्य कर रहे हैं ।


Leave a Reply