विधानसभा चुनाव-2022

बेसिक शिक्षिका का इस्तीफा बीएसए ने किया मंजूर,भाजपा से मिला टिकट


बाराबंकी:-भारतीय जनता पार्टी ने बाराबंकी सीट पर अरविंद मौर्या को उम्मीदवार बनाया था। अरविंद एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमे में वांछित है। इसे लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक जानकारों ने नामांकन की वैधता को लेकर सवाल खड़े किए। समय रहते ही पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी कराई गई। चर्चा शुरू होते ही अन्य दावेदारों ने जहां दौड़-भाग तेज कर दी, तो पार्टी ने अचानक ही प्रत्याशी बदलते हुए, अरविंद की शिक्षक पत्नी डॉ रामकुमारी मौर्या को रविवार रात टिकट दे दिया।

कयासों के दौर के बीच डॉ रामकुमारी ने शिक्षक पद से इस्तीफा भी दे दिया। उनके इस्तीफे के पीछे माना जा रहा था कि अरविंद की जगह उन्हें ही टिकट मिलेगा। ऐसा हुआ भी। बीएसए बाराबंकी अजय कुमार सिंह ने रामकुमारी का इस्तीफा मंजूर करने की पुष्टि की है। इस फैसले के बाद राजनीतिक क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button