Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मंच पर मुख्य अतिथि बीडीओ और विशिष्ट अतिथि PHC चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में बेसिक शिक्षिका ने अध्यापक को चप्पलों से पीटा, बीएसए ने दिए जांच के आदेश


माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

चिलकहर बलिया:- ब्लॉक संसाधन केंद्र BRC  चिलकहर पर बुधवार को आयोजित नारी चौपाल कार्यक्रम में एक शिक्षक व एक शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उग्र हुई शिक्षिका ने शिक्षक पर पहले थप्पड़ व फिर चप्पलों से हमला कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने भरसक बीच बचाव किया इसके बावजूद शिक्षिका ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। मामले में इन्हें अध्यापक ने गढ़वार पुलिस को तहरीर दी है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता के लिए ब्लॉक स्तरीय नारी चौपाल का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंची थे। कार्यक्रम की शुरुआत हो रही थी। मंच पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मधुचंदा सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएचसी चिलकहर के चिकित्सा डॉक्टर शबाना परवीन मौजूद थी।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका सिंह कर रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान वहां पहुंची शिक्षिका रंजना पांडेय ने प्रियंका के हाथ से माइक छीन लिया, तथा कुछ कहने लगी। मौजूद शिक्षकों ने इसका विरोध किया इसे लेकर रंजना की शिक्षक मानवेंद्र प्रताप सिंह से बहस हुई अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद भी शिक्षिका ने अध्यापक की चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना के बाद शिक्षक ने गढ़वार पुलिस को तहरीर दी है।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी होने के बाद दो खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version