बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

Summer Vacation || 27 दिन का होगा परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश


प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा विभाग में ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक 27 दिनों का होगा । 16 जून से विद्यालयों में शिक्षकों के साथ कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की उपस्थिति होगी । एक जुलाई की जगह पूर्व से ही कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा । सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के साथ अवकाश निर्धारित किया है । ग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश को लेकर शासन से निर्देश भी जारी किए गए हैं । इस सत्र में एक जुलाई की बजाय 14 दिन पूर्व ही विद्यालय खुल जाएंगे । बदली व्यवस्था से जून माह के अवकाश में विविध कार्यक्रमों की तैयारी करने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों में मायूसी है । लंबी छुट्टी मिलने की आस की तैयारी करने वाले चिंतित है । शिक्षकों को जून माह का एक पखवारा विद्यालय पर ही व्यतीत करना पड़ेगा ।

15 दिनों का मिला था शीत अवकाश

परिषदीय विद्यालयों में जनवरी माह में शीत अवकाश दिया गया था । 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन अवकाश घोषित किया गया । पहले परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित नहीं था । जिससे विद्यालय 20 मई तक बंद होते थे और जुलाई से कक्षाएं चलती थीं । 19 मई को पढ़ाई कराकर विद्यालयो में अवकाश कर दिया जाएगा । निर्देश के अनुपालन में 16 जून से विद्यालय खुलेंगे ।


Related Articles

2 Comments

  1. Delhi me kya garmi ni h jo Delhi k school band ni ho rah bacho ko loose motion lag rAh bimar ho rah h fir bhi koi action ni lia ja raha

    1. You are absolutely Right Ma’am, भीषण गर्मी,हीट वेव चल रही है और बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नही दे रहा है।

Leave a Reply

Back to top button