परिषदीय विद्यालयों को बनाया जाएगा मॉडल स्कूल

आगरा:- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों को मॉडल बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले चरण में जनपद के 10 विद्यालयों को दूसरों के लिए मॉडल बनाया जाएगा। मॉडल बनने वाले विद्यालयों में लैब से लेकर लाइब्रेरी तक की सुविधा होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसमें स्कूलों के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्य शुरू कराने के लिए कहा गया है।

आधुनिक शैक्षणिक परिवेश में शिक्षा मिलेगी

स्कूलों का चयन आठ बिन्दुओं पर किया जाएगा। चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को उच्चीकृत करने का काम शुरू होगा। विद्यालयों को गैप एनालिसिस एवं नीड अस्सिमेंट के आधार पर भविष्य में अत्याधुनिक अवस्थापन सुविधाएं जैसे कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि स्थापित की जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार स्कूलों चयन की प्रक्रिया चल रही है। कार्य को पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply