पहाड़ा नहीं सुनाया तो चला दी ड्रिल मशीन, अभिभावकों का हंगामा, बीएसए ने बनाई जांच कमेटी

प्रेमनगर के प्रावि. का मामला, निजी संस्था के अनुदेशक पर आरोप

कानपुर: प्रेमनगर स्थित प्राथमिक स्कूल में निजी संस्था आइबीटी के अनुदेशक अनुज ने गुरुवार को दो का पहाड़ा न सुनाने पर पांचवीं कक्षा के छात्र विवान की बांह पर ड्रिल मशीन रगड़ दी। मशीन रगड़ने से बच्चा चुटहिल हो गया। इस पर स्वजन ने हंगामा कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें शांत कराया और तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई है। वहीं, आइबीटी की ओर से शिक्षक को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है।

छात्र विवान ने बताया कि शिक्षक अनुज ने दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, पर वह सुना नहीं पाया तो शिक्षक ड्रिल मशीन चलाकर उसे बांह पर रगड़ने लगे। पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटाया तो मशीन रुक गई, लेकिन तब तक वह चुटहिल हो गया। काला निशान पड़ गया और हाथ में दर्द होने लगा । स्वजन को मामले की जानकारी हुई तो विद्यालय पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर और बीएसए सुरजीत कुमार ने उन्हें शांत कराया।

“घटना के वक्त सहायक अध्यापिका अलका त्रिपाठी के पास स्कूल का प्रभार था। उन्होंने किसी अधिकारी को सूचना नहीं दी। उन्हें व मरियम खातून को कारण बताओ नोटिस दिया है। आइबीटी नामक संस्था की ओर से अनुदेशक को प्री-वोकेशनल कोर्स की जिम्मेदारी थी । जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।”-सुरजीत कुमार, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply