परिषदीय विद्यालयों को नहीं मिले खेल शिक्षक

प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विषय अनिवार्य है। 2004 में तत्कालीन प्रमुख सचिव नीरा यादव ने निर्देश जारी किया था। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया था कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल एवं शारीरिक शिक्षा अनिवार्य रूप से लागू करें। लेकिन अब तक तैनाती नहीं हुई है। इसलिए खेल प्रतिभाएं बहुत कम निकलती हैं। दूसरी ओर से प्रदेश सरकार की ओर से फिजिकल एजूकेशन प्रशिक्षण संस्थान चल रहे हैं। खेल शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।


Leave a Reply