7.5 करोड़ से तैयार हो रहा जिले का सबसे महंगा परिषदीय स्कूल

दनकौर ब्लाक में स्थित कंपोजिट स्कूल लुक्सर जिले का सबसे महंगा स्कूल होगा। इसका निर्माण साढ़े सात करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।

फुटबाल के मैदान से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्कूल में प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट क्लास होगी। स्कूलों के लिए माडल के रूप में साबित होगा क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल के साथ अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी छात्रों जाएगा। को दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग स्कूलों को हाईटेक सुविधाएं प्रोजेक्ट की सहायता से छात्रों को पढ़ाई मुहैया करा रहा है। जनपद का पहला ऐसा कराई जाएगी। स्कूल जिले के अन्य खेल के मैदान से लेकर पढ़ाई के मैदान में जिले के छात्र प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। ब्लाक से लेकर राज्य स्तर के लिए छात्रों को खेलों में परिपक्व बनाया कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है।

यह स्कूल तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। छात्रों के अंदर छुपी भाने के लिए बेसिक स्कूल होगा, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन सीएसआर फंड की सहायता से कंपोजिट स्कूल लक्सर का निर्माण कराया जा रहा है। जिले का यह पहला स्कूलों होगा, जिसमें सभी कक्षाएं स्मार्ट होगी।ऐश्वर्या लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

इन सुविधाओं से लैस होगा स्कूल

स्कूल में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालय, स्मार्ट क्लास, स्टाफ रूम, कंप्यूटर लैब, विज्ञान और गणित लैब, पुस्तकालय के अलावा कायाकल्प के 19 बिंदुओं पर भी कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही कक्षाओं की फर्श पर लगी टाइल्स, दीवारों पर आकर्षक चित्र व स्लोगन, हाथ धोने के लिए वाश बेसिन और बेंच पर बैठकर मिड डे मील व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला होगी।

दो कमरों में सभी छात्रों को पढ़ने से मिलेगी मुक्ति

वर्तमान सत्र में करीब 270 छात्र दो कमरों में पढ़ाई कर रहे है। सात शिक्षक और एक शिक्षामित्र स्कूल में कार्यरत है। एक कमरे में कक्षा एक से पांच तक तथा दूसरे कमरे में कक्षा छह से आठ तक की कक्षाए संचालित होने से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। नए भवन का निर्माण दिसंबर में हो जाने के बाद छात्रों को दो कमरों में पढ़ाई करने से मुक्ति मिल जाएगी। छात्रों को निजी स्कूलों की तरफ सुविधाएं मिलने लगेगी। स्कूल के नए भवन में 10 कक्षाएं होंगी।

यह स्कूल जनपद के सभी स्कूलों से अलग होगा। इसके निर्माण हो जाने से स्कूल का निर्माण बेसिक शिक्षा विभाग कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी आसपास के गांवों में रहने वाले छात्रों की (सीएसआर) फंड की मदद से करा रहा प्रतिभा चमकेगी। इस स्कूल का निर्माण हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक निजी दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा।


Leave a Reply