बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने किया प्राथमिक विद्यालय फूलपुर व पिंडरा का निरीक्षण
वाराणसी:- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को प्राइमरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनको दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी । शिक्षकों से बात कर उन्हें आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिए । साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन का स्वाद चखा सबसे पहले वह प्राथमिक विद्यालय सगुहना पहुंचे जहां कक्षाओं में बच्चों से स्वास्थ्य और पढ़ाई के बारे पूछा । यहां बने पुस्तकालय के साथ विज्ञान और गणित लैब में मौजूद संसाधन को देखा । कहा कि मिशन कायाकल्प से स्कूलों की सूरत बदल रही है जल्द स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएगी ।
इसके बाद प्राथमिक विद्यालय फूलपुर पहुंच कर स्मार्ट क्लास बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे जिसका उन्होंने सही उत्तर दिया । पीएम से संवाद करने वाले छात्र कृष्णा मौर्य ‘ काशी महिमा ‘ कविता सुनाई । उन्होंने विद्यालय में बने मिड – डे मील का स्वाद भी चखा और स्कूल में जल संरक्षण की थीम पर बने हैंडवाश यूनिट की सराहना की इस दौरान बीएसए राकेश सिंह , एडी बेसिक अवध किशोर सिंह , प्रधानाध्यापक कुंवर पंकज सिंह , बीईओ मंगरू राम स्कंद गुप्त , क्षमाशंकर पांडेय , श्रीनाथ पाल , संतोष गुप्ता कैलाश विश्वकर्मा मौजूद रहे । संदीप सिंह ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शासन की ओर से समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी । वहीं शिक्षकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कैशलेस चिकित्सा की शुरुआत भी जल्द की जाएगी ।