बेसिक शिक्षा विभाग एकीकृत वेबसाइट का हुआ लोकार्पण, वेबसाइट का शुभारंभ बेसिक शिक्षा मंत्री मा.संदीप सिंह ने किया
लखनऊ:- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट (basiceducation.up.gov.in) का लोकार्पण किया। इस मौके पर संदीप सिंह ने कहा कि इस वेबसाइट से विभाग की सूचना एक ही जगह मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि इसे दिव्यांगजन भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे और इस वेबसाइट को आसानी से सुना भी जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और कहा कि आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ जुड़कर काम करने का यह एक बड़ा मौका है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसीलिए सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। बैठक में यूनीसेफ, प्रथम फाउण्डेशन, रूम टू रीड और सम्पर्क फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस मौके पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने कहा कि एनजीओ बेहतर काम करे इसके लिए कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ सलाहकार समग्र शिक्षा डीबी शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी एमडीएम समीर कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।