बेसिक शिक्षा मंत्री ने फिर दिया पदोन्नति का निर्देश

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र वेदी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए फिर कहा कि वे शिक्षा परिषद के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर आएं बेसिक शिक्षा अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई तेज करें 7 अगस्त को भी मंत्री ने पदोन्नति कराने के संबंध में आदेश दिया था उस पर अब तक कुछ भी अमल नहीं हो सका है।

बेसिक के शिक्षकों के जल्द प्रोन्नति करने के निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा में बोले अधिकारी प्रोन्नति संबंधी कार्यवाही जल्द पूरी करें

प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षकों की पदोन्नति स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं साथ ही टीईटी परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों समेत सभी जरूरी तैयारियां करने पर जोर दिया है अंकुर द्विवेदी ने बुधवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि निशुल्क वितरित की जाने वाली यूनिफॉर्म जूता मोजा एवं स्कूल बैग धनराज डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता-पिता या अभिभावक के खाते में भेजने का कार्य प्राथमिकता का है।


Leave a Reply