Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा विभाग को मिले 35 नए बीएसए, देखें सूची


बेसिक शिक्षा विभाग को मिले 35 नए बीएसए, देखें सूची

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा विभाग को 34 नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एक उप जिला विद्यालय निरीक्षक मिले हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के 43 नए वरिष्ठ प्रवक्ता चयनित होकर आए हैं। लोक सेवा आयोग से चयनित इन नवनियुक्त अधिकारियों की तैनाती के आदेश अलग से जारी होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। बीएसए और वरिष्ठ प्रवक्ताओं को 5400 ग्रेड पे पर नियुक्त किया गया है। बीएसए पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 1 महीने के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा। अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों की पारस्परिक जेष्ठता बाद में निर्धारित की जाएगी।


Exit mobile version