Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया, 27 जून को देशव्यापी बैंक हड़ताल की जाएगी


यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने हजरतगंज में प्रदर्शन किया

पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन के पुन: निर्धारण की मांग

लखनऊ:- केंद्र सरकार व आईबीए (इंडियन बैंक एसोशिएशन) की नीतियों के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हजरतगंज शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया। फोरम के प्रदेश संयोजक वाईके अरोड़ा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग जैसे पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का पुन: निर्धारण, नवीन पेंशन योजना की समाप्ति व पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, बैंक कर्मियों के लंबित मुद्दों पर निर्णय, सीएसबी बैंक में वेतन समझौते को लागू करना आदि हैं। उन्होंने बताया कि 27 जून को देशव्यापी बैंक हड़ताल की जाएगी।फोरम के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व 16 जून को बैंक शाखाओं के बाहर पोस्टर, 20 जून को धरना तथा 24 जून को प्रदर्शन किया जाएगा।


Exit mobile version