30 एवं 31 की हड़ताल से चार दिन बंद रहेंगे बैंक
30 एवं 31 की हड़ताल से चार दिन बंद रहेंगे बैंक
कानपुर:- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की आह्वन पर 30 व 31 जनवरी को एसबीआई सहित सभी 11 सरकारी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते लगातार चार दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी, क्योंकि 28 को चौथा शनिवार व 29 रविवार की बंदी है। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया में 27 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते यह बैंक लगातार पांच दिन तक बंद रहेंगी।

कर्मी अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक विभिन्न बैंकों में प्रदर्शन करेंगे। वह काले बिल्ले लगाकर विरोध जुलूस निकालेंगे। गुरुवार को यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन ने बैंक ऑफ इंडिया अधिकारियों एवं कर्मियों की हड़ताल से संबंधित मांगों का ज्ञापन बैंक के अंचल प्रबंधक को सौंपा। शुक्रवार को किदवई नगर स्थित अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की। मनोज तिवारी, रजनीश गुप्ता, सुधीर सोनकर, अंकुर द्विवेदी, अनिल सोनकर रहे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat