गर्मी का सितम: देश में सबसे गर्म रहा बांदा, पारा पहुंचा 48.8 डिग्री सेल्सियस पर, झांसी समेत बुंदेलखंड के कई जिले तपे

झांसी:–प्रचंड गर्मी में सबसे ज्यादा बुंदेलखंड के जिले तप रहे हैं। शनिवार को देश में सबसे गर्म बांदा रहा। वहां अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, झांसी का पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हमीरपुर में तापमान 45.2 और उरई में 45 डिग्री सेल्सियस रहा।राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं ने बुंदेलखंड का पारा चढ़ा रखा है। झांसी में शनिवार को भी सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे। दिनभर लू के थपेड़े चलते रहे।

अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस रहने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।कूलर और पंखे बेअसर साबित हो गए। गर्मी में कई लोगों को चक्कर आ गया। बार-बार गला सूखने पर लोग पानी पीते रहे। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र का कहना है कि अभी एक-दो दिन और 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा रह सकता है। इसके बाद एक-दो डिग्री कम होने के आसार हैं।


Leave a Reply