Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पांच जनवरी 2023 तक अधिकारियों के तबादलों पर रोक


पांच जनवरी 2023 तक अधिकारियों के तबादलों पर रोक

कन्नौज। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होने के चलते नौ नवंबर से पांच जनवरी 2023 तक अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिना उसकी अनुमति के तबादले नहीं होंगे।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार ने बताया कि नौ नवंबर को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। उसी दिन से आठ दिसंबर तक दावा और आपत्तियां मांगे गए हैं। इसके अलावा 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और चार दिसंबर को विशेष अभियान बूथों पर चलेंगे।

पांच जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने निर्वाचन नामावली से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि के तबादले बिना आयोग की अनुमति से नहीं होंगे। नौ नवंबर से पांच जनवरी 2023 तक इस पर रोक है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version